'ऑडियन्स को चाहिए सरदार...', छिन गई अर्चना की कुर्सी-बैठ गए सिद्धू, देखते रहे कपिल

14 NOV 2024

Credit: Instagram

नवजोत सिंह सिद्धू की आखिरकार सालों बाद कपिल शर्मा शो में वापसी हो चुकी है. 

नवजोत का कमबैक

वो जज की कुर्सी पर बैठे शेरों शायरी करते दिखे. उनका पहले जैसा मस्तमौला अंदाज देख फैंस क्रेजी हो गए. 

नवजोत सिंह सिद्धू ने कह भी दिया- ना मोटरसाइकिल चाहिए ना कार चाहिए, अबे ऑडियन्स सारी कह रही है, अब सरदार चाहिए. असली सरदार.

सिद्धू को जज की कुर्सी पर बैठे पुराने अंदाज में शेर कहते देख कपिल भी हैरानी से देखते रह गए, और ताली बजाए बिना रह नहीं पाए.

लेकिन क्या इसका मतलब है कि अर्चना की कुर्सी फाइनली उनके हाथ से निकल गई है. अब क्या होगा?

घबराइये नहीं ये सब हंसी मजाक का हिस्सा है. अर्चना पूरन सिंह अब भी शो का हिस्सा हैं. वो ही जज की कुर्सी की असली हकदार हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू सालों बाद शो में जज नहीं बल्कि गेस्ट के तौर पर हिस्सा ले रहे हैं. वो अपनी पत्नी नवजोत के साथ कई किस्से कहते दिखेंगे. 

नवजोत के साथ क्रिकेटर हरभजन सिंह भी अपनी वाइफ गीता बसरा के साथ शो का हिस्सा बनेंगे. सभी ने खूब हंसी ठहाके लगाए.  

नवजोत सिंह सिद्धू ने 5 साल पहले शो को अलविदा कहा था. तब उनके दिए कंट्रोवर्शियल बयानों को इसकी वजह बताई गई थी.