13 OCT
Credit: Instagram
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में नवजोत सिंह सिद्धू आने वाले हैं. लंबे समय बाद सिद्धू को शो में देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
हालांकि सिद्धू शो में परमानेंट नहीं बल्कि गेस्ट बनकर इसका हिस्सा बनेंगे. उनकी पत्नी नवजोत कौर, हरभजन सिंह, गीता बसरा भी मेहमान बने हैं.
एक पॉडकास्ट में सिद्धू ने शो छोड़ने पर रिएक्ट किया. कपिल के शो, उनकी कॉमेडी और सुनील ग्रोवर की तारीफ की.
सिद्धू ने कहा कि कपिल शर्मा शो एक गुलदस्ता है. जिसे परमात्मा ने बनाया है. इसमें किसी का कोई क्रेडिट नहीं है. ये शो अलग-अलग फूल, खुशबुओं को इकट्ठा करके बना है.
जब मैं बिग बॉस से बाहर आया था, कपिल ये शो लेकर मेरे पास आए थे तो सब चीजें सही बैठीं. सभी बंदे सही हिसाब से चुनकर वहां बिठाए गए.
पॉलिटिकल वजहों से मुझे वो शो छोड़ना पड़ा था. फिर दूसरी कई वजहों से वो गुलदस्ता टूट गया. मेरी जिंदगी की एक तमन्ना है वो गुलदस्ता दोबारा से सजना चाहिए.
जैसे वो पहले था. मैं पहला इंसान रहूंगा जो इसे फैसिलिटेट करूंगा. हालांकि आज भी कपिल का शो बेहतर कर रहा है. वो जीनियस हैं.
सिद्धू ने बताया एक वक्त जब कपिल बीमार पड़े थे, लोग उन्हें कहते थे अब कपिल खत्म हो गया. मैंने उन्हें समझाया कि कपिल 20 है जिस दिन उसके सामने 10 नंबर वाला बंदा ले आओगे मान जाऊंगा.
अभी तो 5 नंबर वाला भी नहीं है. कपिल को किसी बेहतर से ही रिप्लेस किया जा सकता है. वरना आप कपिल को मिस करते रहोगे. उनके जैसा जीनियस नहीं है.
सिद्धू ने कहा- अभी शो में गुत्थी का किरदार लौट चुका है. सुनील की जगह कोई नहीं ले सकता. वो भी एक और जीनियस इंसान हैं.