26 अप्रैल 2024
फोटो क्रेडिट: योगेन शाह/इंस्टाग्राम
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा काफी पॉपुलर हैं. नव्या छोटी उम्र में ही एनजीओ चला रही हैं. साथ ही यूट्यूब पर उनकी पॉडकास्ट भी फेमस है.
ऐसे में नव्या को जीक्यू अवॉर्ड्स में शिरकत करते देखा गया. इस इवेंट में उन्हें सम्मानित किया गया. हालांकि उनके चर्चे उनके आउटफिट की वजह से ज्यादा हो रहे हैं.
इवेंट में नव्या नवेली नंदा खूबसूरत व्हाइट आउटफिट पहने पहुंची थीं. उन्होंने व्हाइट टॉप के साथ लॉन्ग स्कर्ट पहनी थी, जिसमें ट्रेल भी था.
हालांकि इस आउटफिट को संभालना स्टारकिड के लिए मुश्किल हो गया था. ऐसे में उनकी मदद छोटे भाई अगस्त्य नंदा ने की. अगस्त्य, बहन की ड्रेस ठीक करते दिखे.
इवेंट में नव्या को पोज करते देखा गया. तो वहीं अगस्त्य उनकी ड्रेस को ठीक करते दिखे. जब नव्या चल रही थीं तब भी अगस्त्य उनकी ड्रेस को संभाल रहे थे.
अपने और भाई के वीडियो को शेयर करते हुए नव्या ने कैप्शन लिखा, 'जब आपकी ड्रेस आपके भाई के हैंडल करने के हिसाब से ज्यादा ही कॉम्प्लिकेटेड हो.'
नव्या का बॉन्ड अपने छोटे भाई अगस्त्य नंदा से काफी गहरा है. दोनों एक दूसरे को हमेशा सपोर्ट करते दिखते हैं. दोनों अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन और बिजनेसमैन निखिल नंदा के बच्चे हैं.