25 SEPT
Credit: Instagram
पेरिस फैशन वीक 2024 में आलिया भट्ट और ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने गॉर्जियस अंदाज से रैंप पर जलवा बिखेरा. बॉलीवुड डीवाज के लुक को फैंस ने सराहा है.
आलिया जहां मैटलिक ड्रेस में छाईं. वहीं बच्चन परिवार की बहू ने बलून-हैम ड्रेस पहनकर कहर बरपाया. इवेंट की फोटोज फैंस के बीच वायरल हैं.
आलिया ने इंस्टा पर इन फोटोज को शेयर कर इवेंट का हिस्सा बनने पर खुशी जताई. एक्ट्रेस के लुक पर श्वेता बच्चन की बेटी नव्या ने रिएक्ट किया है.
नव्या ने कमेंट बॉक्स में ब्यूटी और स्टार इमोजी बनाए हैं. नव्या का ये कमेंट देख ऐश्वर्या राय के फैंस थोड़ा गुस्सा हो गए हैं.
श्वेता बच्चन की बेटी को ट्रोल करते हुए यूजर ने कहा कि वो थोड़ा सपोर्ट अपनी मामी ऐश्वर्या राय को भी कर लें.
शख्स ने लिखा- नव्या चाची आलिया को तो सपोर्ट कर लिया, अब मामी को भी सपोर्ट कर लो. दूसरे ने लिखा- जाओ ऐश्वर्या को सपोर्ट करो.
वैसे ये पहली बार नहीं है जब बच्चन परिवार के लोगों का ऐश्वर्या को सपोर्ट ना करना फैंस को अखरा हो. पिछले साल नव्या ने पेरिस फैशन वीक में रैंप वॉक किया था.
तब श्वेता और जया ने नव्या की सराहना करते हुए पोस्ट डाली थी. लेकिन वहीं पेरिस में मौजूद ऐश्वर्या के लिए किसी ने कोई पोस्ट नहीं लिखी थी. ना ही रिएक्ट किया था.
बच्चन परिवार संग ऐश्वर्या का रिश्ता काफी वक्त से टॉक ऑफ द टाउन है. परिवार ने मामले पर चुप्पी साध रखी है. ऐश्वर्या हर जगह बस बेटी आराध्या संग दिखती हैं.