1 JULY 2024
Credit: Social Media
अमिताभ और जया बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. उनको काफी पसंद भी किया गया.
अगस्त्य की प्रोफेशनल लाइफ के साथ उनकी डेटिंग लाइफ भी चर्चा में रहती है. फैंस ये जानने के लिए बेताब रहते हैं कि वो किसे डेट कर रहे हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगस्त्य कि जिंदगी में जो भी लड़की आएगी उसे उनकी नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन के साथ तालमेल बनाकर रखना पड़ेगा.
दरअसल, जब अगस्त्य बहन नव्या नंदा के पॉडकास्ट में आए थे. तब नव्या ने ये बात कही थी. नव्या का कहना था- अगर कोई भी लड़की अगस्त्य की लाइफ में आई तो उसे हम तीनों का भी सामना करना पड़ेगा.
इसपर अगस्त्य ने नानी जया बच्चन की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि वो सबसे ज्यादा हार्ड हैं. उसके बाद उन्होंने अपनी मां श्वेता का नाम लिया था और फिर बहन नव्या का.
ये सुनकर जया और श्वेता बच्चन की हंसी छूट गई थी. नानी और मां को हंसता देख अगस्त्य ने कहा था- मैं आप तीनों के साथ सबसे ज्यादा टाइम स्पेंड करता हूं
मुझे पता है आप तीनों एक दूसरे का मिलता जुलता वर्जन हो. नानी सबसे हार्डेस्ट हैं. उसके बाद मम्मी और फिर नव्या. पर आप तीनों एक जैसी ही हो.
अगस्त्य की बात करें तो वो अब फिल्म 'इक्कीस' में दिखेंगे. फिल्म में धर्मेंद्र भी खास रोल में नजर आएंगे.