21 MARCH 2024
Credit: Instagram
नव्या नवेली नंदा अपने पॉडकास्ट में नानी जया और मां श्वेता संग इस बार कुकिंग और फेवरेट फूड डिशेज पर बात करने वाली हैं.
नए एपिसोड का प्रोमो सामने आया है. यहां तीनों ने अपने कंफर्टेबल फूड का खुलासा किया. नानी की बंगाली डिश भाते भात नव्या को काफी पसंद है.
प्रोमो में नव्या ने नानी-मां से पूछा कौन बेहतर कुक है. श्वेता के मुताबिक वो सबसे ज्यादा कुक करती हैं. तभी नव्या ने खुद को भी अच्छा कुक बताया.
नातिन का ये जवाब सुन जया बच्चन तुरंत बोलीं- एक्सयूज में, तुम क्या पकाती हो? नव्या बोलीं- पास्ता, आलू. बस इतना ही. और खुद पर काम कर रही हूं.
नातिन की ये बात सुन जया हंसने लगती हैं. लेजेंडरी एक्ट्रेस ने बताया उन्हें इटालियन कुकिंग शोज देखना काफी पसंद है.
श्वेता ने बचपन के फेवरेट फूड के बारे में बताते हुए कहा वो पूरा दिन आलू खाती थीं. जया के मुताबिक, अच्छा खाना खाने से अच्छा फील होता है.
नव्या ने बताया उन्हें नानी का बनाया भाते भात पसंद है. ये आपका मूड अच्छा कर देता है. ये प्रोमो लोगों को पसंद आ रहा है.
नव्या की हाजिरजवाबी, उनका नानी और मां संग बॉन्ड स्पेशल है. यूजर्स का कहना है- नव्या बच्चन-नंदा परिवार की स्टार हैं.