15 JAN
Credit: Instagram
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा नवेली फैमिली संग चिल आउट करने का मौका नहीं छोड़ती हैं. उन्होंने अपने लेटेस्ट ट्रिप की तस्वीरें शेयर की हैं.
नव्या अपनी मां श्वेता बच्चन संग कच्छ के रण में घूमने गईं. इस खूबसूरत वेकेशन की झलक नव्या ने फैंस को दिखाई है.
कच्छ के रण की खूबसूरती को नव्या ने अपने कैमरे में कैद किया है. तस्वीरों में वो कैजुअल अटायर में दिखीं.
नव्या ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कच्छ के रण में वहां की कुछ महिलाएं घाघरा चोली पहनकर ट्रैडिशनल डांस करती नजर आईं.
सनसेट का खूबसूरत नजारा नव्या ने कैद किया. इंस्टा स्टोरी पर उन्होंने मां संग तस्वीर साझा की है. फोटो पर हार्ट इमोजी बनाया है.
क्योंकि इंस्टा पर नव्या ने अपनी सिंगल फोटोज शेयर की हैं. श्वेता इनमें नजर नहीं आतीं. ये देख श्वेता बच्चन ने कमेंट कर बेटी से पूछा- क्या तुम अकेली गई थीं? जवाब ने नव्या ने लाफिंग इमोजी बनाया.
हालांकि नव्या ने इंस्टा स्टोरी पर मां संग फोटो शेयर की है. इसमें श्वेता बेटी नव्या को गले से लगाए हुए हैं. मां-बेटी का खूबसूरत बॉन्ड साफ नजर आया.
लोगों ने नव्या की सादगी की तारीफ की है. यूजर्स की डिमांड है वो मां संग वेकेशन की और तस्वीरें शेयर करें.
नव्या फिलहाल IIM अहमदाबाद में पढ़ाई कर रही हैं. वो एक्टिंग फील्ड में नहीं बल्कि बिजनेस वर्ल्ड में अपना करियर बनाना चाहती हैं.