कोई एक्टर तो कोई बिजनेसमैन, जानें बच्चन-नंदा फैमिली में कौन क्या करता है?

2 SEPT 2024

Credit: Instagram

अमिताभ बच्चन की नातिन को IIM अहमदाबाद में एडिमिशन मिला है. वो दो साल घर से दूर रहकर मैनेजमेंट की पढ़ाई करेंगी.

नव्या ने दी गुडन्यूज

नव्या की इस उपलब्धि पर बच्चन और नंदा फैमिली को गर्व है. शोबिज इंडस्ट्री से दूर नव्या का बिजनेस फील्ड में इंटरेस्ट है. वो एंटरप्रन्योर हैं.

नव्या 'आरा हेल्थ' की को-फाउंडर हैं. वो पोडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' चलाती हैं. जानते हैं नंदा और बच्चन फैमिली के बाकी लोग क्या करते हैं.

नव्या के पिता निखिल नंदा इंडस्ट्रलिस्ट हैं.वो Escorts Kubota Limited कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.

निखिल की पत्नी और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता ग्लैमर वर्ल्ड से दूर हैं. वो फेमस इंडियन कॉलमिस्ट, लेखक और एक्स मॉडल हैं.

श्वेता की डेब्यू नॉवल  Paradise Towers बेस्टसेलर रही थी. नव्या के पॉडकास्ट में श्वेता नजर आती हैं. गंभीर मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं.

निखिल नंदा और श्वेता बच्चन का बेटा अगस्त्य फिल्मों में डेब्यू कर चुका है. अगस्त्य ने फिल्म 'द आर्चीज' से एक्टिंग में पहला कदम रखा है.

वहीं बच्चन फैमिली के ज्यादातर मेंबर्स एक्टिंग फील्ड में हैं. अमिताभ और जया सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. जया राजनीति में भी सक्रिय हैं.

जया बच्चन समाजवादी पार्टी की नेता हैं. वो कम फिल्में करती हैं. वहीं अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन एक्टिंग लाइन में हैं.

नव्या के नाना हरिवंश राय बच्चन हिंदी साहित्य के महान कवि और लेखक थे. उनकी रचना 'मधुशाला' सबसे लोकप्रिय रही. उनकी पत्नी तेजी बच्चन सोशल एक्टिविस्ट थीं.