अहमदाबाद IIM में एडमिशन लेने पर ट्रोल हुईं नव्या नंदा, तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मैं...

27 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा छोटी उम्र में बड़ी ऊंचाइयों को छू रही हैं. नव्या अपना एनजीओ चलाती हैं. इसके साथ आईआईएम अहमदाबाद में पढ़ाई भी कर रही हैं.

नव्या ने ट्रोलिंग पर कहा ये

गुरुवार को हुए इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2024 में नव्या नंदा बतौर गेस्ट पहुंचीं थीं. यहां उन्होंने अपने करियर, पढ़ाई और परिवार कि लेगेसी पर बता की.

हाल ही में नव्या ने आईआईएम अहमदाबाद में एडमिशन लिया था. इसे लेकर उन्हें ट्रोल किया गया. ऐसे में सोशल मीडिया पर फैली नकारात्मकता को लेकर नव्या ने अपना रिएक्शन दिया.

उन्होंने कहा, 'सोशल मीडिया बढ़िया प्लेटफॉर्म है क्योंकि उसने लोगों को आवाज दी है. वो आवाजें जिनकी पहुंच पहले इतनी दूर नहीं थी.'

आईआईएम अहमदाबाद को लेकर उन्होंने कहा, 'भारत में दुनिया के बेहतरीन संस्थान हैं. और आईआईएम अहमदाबाद का हिस्सा होना अतुल्य बात है. दुनिया के सबसे बढ़िया प्रोफेसर्स के मार्गदर्शन में मैं पढ़ाई कर रही हूं ये मेरा सौभाग्य है.'

नव्या ने आगे कहा, 'मेरा मानना है कि मैं लोगों के लिए काम कर रही हूं. ऐसे में मैं उनके कुछ भी कहना का बुरा नहीं मानती. ये मेरे लिए फीडबैक है, जो मुझे बेहद इंसान बनाता है.'

नव्या नवेली नंदा ने ये भी कहा कि वो समझती हैं कि उन्होंने लोगों से अलग जिंदगी जी है और लोगों के पास हमेशा उनके लिए कहने को कुछ होगा. इसके बीच वो अपने गोल पर फोकस रखती हैं.