27 Sep 2024
Credit: Navya Naveli Nanda
श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा काफी सुर्खियों में रहती हैं. बिजनेस और एंटरटेनमेंट, दोनों ही इंडस्ट्री में इनका नाम है. हालांकि, अबतक ये किसी शो या फिल्म में तो नजर नहीं आई हैं.
पर इतना जरूर है कि शोबिज की पार्टीज और फेस्टिवल सेलिब्रेशन का ये हिस्सा रहती हैं. साथ ही इनका पॉडकास्ट काफी पॉपुलर हुआ है.
नव्या अपने पिता निखिल नंदा के नक्शेकदम पर चलना चाहती हैं. परिवार की लेगेसी और बिजनेस को संभालना चाहती हैं. मार्केटिंग की पढ़ाई के लिए उन्होंने IIM में एडमीशन लिया है.
हाल ही में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में नव्या ने बताया कि वो कभी एक्टर नहीं बनना चाहती हैं. ये उनकी च्वॉइस है. भाई अगस्त्य, नाना अमिताभ, मामू अभिषेक, हर कोई मनोरंजन की फील्ड से जुड़ा है.
"पर मैं अपने पापा का बिजनेस आगे बढ़ाना चाहती हूं. जिस बैकग्राउंड से मैं आती हूं, मुझे वही करना है. और हमेशा से मैं वही करना भी चाहती थी."
"रियलिटी में आज के समय में जो मुझे मौके मिले हैं, उसके लिए मैं आभारी हूं. शायद इंडिया में ऐसा मौका बहुत कम लोगों को मिला होगा जो मेरे पास है. मैं कभी एक्टिंग नहीं करना चाहती."
"रही बात मेरे आईआईएम में एडमीशन लेने की तो लोगों ने मुझे बहुत ट्रोल किया. पर मुझे फर्क नहीं, क्योंकि मैं खुद को एक बेहतर इंसान और बेहतर इंडियन होते हुए देखती हूं."