फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
1 अप्रैल 2025
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा बॉलीवुड को छोड़ बिजनेस की दुनिया में एंट्री कर चुकी हैं. अपने नए इंटरव्यू में उन्होंने इसे लेकर बात की है.
नव्या ने द नॉड को दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि उनका रूटीन 9 से 9 तक का है. फिल्मों से दूर बनाए रखने वाली 27 साल की नव्या एक बिजनेसपर्सन हैं, जिसे काम करना बेहद पसंद है.
नव्या अपने परिवार की एग्री मशीनरी फैक्ट्री का काम संभालती हैं. अपने एनजीओ प्रोजेक्ट नवेली पर काम कर रही हैं. IIM अहमदाबाद से MBA कर रही हैं. साथ ही अपनी पॉडकास्ट भी चला रही हैं.
काम के साथ-साथ नव्या ने अपने रिश्तों पर भी बात की. उन्होंने बताया कि वो नानी जया बच्चन के बेहद करीब हैं और खुद को एक 'ओल्ड सोल' मानती हैं.
उन्होंने कहा, 'मैं उनके बहुत बहुत करीब हूं. मुझे लगता है कि जो चीजें मुझे पसंद हैं, वो उन्हीं के असर की वजह से हैं. मुझे लगता है मेरी नानी, मेरी मां और मैं, जिंदगी के अलग-अलग पड़ाव पर एक ही इंसान हैं.'
नव्या ने ये भी बताया कि कपड़ों से लेकर राजनीति, खाने, म्यूजिक और मूवी तक में उनकी सोच मां श्वेता बच्चन नंदा और नानी जया बच्चन से मिलती है.
नव्या नंदा अपनी पहचान बनाने की कोशिश में लगी हैं और इसे हल्के में नहीं लेतीं. इसपर उन्होंने कहा, 'लोगों को क्या कहना है मैं नहीं सुनती.'
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/@thenodmag/@giuseppetriscari_
'मैं अपने मन की ही बात मानती हूं. कभी कभी अगर मुझे समझ आता है कि मैं गलत थी और मेरी मां ने जो कहा था वो सही था. लेकिन मैं उन्हें ये नहीं बताती.'