बहन नव्या के शो में आए अगस्त्य नंदा, मर्दानगी को लेकर कही ये बात, हैरान हुईं मां श्वेता बच्चन

22 फरवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा अपने पॉडकास्ट शो 'व्हाट द हेल नव्या' के सीजन 2 के साथ वापस आ गई हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में उनके भाई अगस्त्य को देखा जाने वाला है. 

नव्या के शो में अगस्त्य 

अगस्त्य और नव्या आपस में अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों को अक्सर मस्ती करते देखा जाता है. अब अगस्त्य, बड़ी बहन नव्या की पॉडकास्ट में नजर आएंगे. दोनों कई बड़ी चीजों पर बात करेंगे.

इस एपिसोड में हमेशा की तरह नव्या की नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन भी थीं. इस एपिसोड में अगस्त्य स्पेशल गेस्ट हैं. उन्होंने अपने स्किनकेयर के बारे में भी बात की.

शो के प्रोमो में अगस्त्य कहते हैं कि आपको अपनी मैस्क्युलीन और फेमिनिन साइड दोनों को अपनाना होता है. इसपर उनकी मां मजाक करते हुए हैरानी जताती हैं और कहती हैं कि मुझे नहीं पता था कि तुम इतने समझदार हो.

नव्या ने कहा कि अगस्त्य ब्यूटी ब्रैंड्स की चीजों को सबसे ज्यादा यूज करते हैं. इसपर एक्टर ने बताया कि ऐसा नहीं है. वो फेस वॉश, फेस क्रीम और सनस्क्रीन ही इस्तेमाल करते हैं.

प्रोमो से जाहिर है कि नव्या, जया बच्चन और श्वेता बच्चन के साथ अगस्त्य नंदा काफी मस्ती करते नजर आने वाले हैं. अगस्त्य का कहना है कि उनके घर की ये तीनों महिलाएं लगभग एक जैसी हैं.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अगस्त्य नंदा ने खुशी कपूर और सुहाना खान के साथ फिल्म 'द आर्चीज' से अपना डेब्यू किया था. जल्द ही वो डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्म 'इक्कीस' में नजर आएंगे.