बॉलीवुड गलियारों में काफी वक्त से नव्या नवेली नंदा और सिद्धांत चतुर्वेदी के रिलेशनशिप में होने की खबरें हैं. हालांकि दोनों ने अभी तक इस रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है.
Credit: Instagram
सिद्धांत और नव्या जब भी साथ आते हैं, सोशल मीडिया पर उनके सीक्रेटली डेट करने की खबरें उड़ने लगती हैं. अब एक बार ऐसा फिर हुआ है.
बीती रात सिद्धांत और नव्या को साथ में स्पॉट किया गया. इस बार उनके साथ श्वेता बच्चन भी मौजूद थीं.
तीनों डायरेक्टर शकुन बत्रा के साथ डिनर पर गए थे. नव्या, श्वेता और सिद्धांत एक गाड़ी में निकले. पैप्स को देखकर एक्टर मुस्कुराने लगे.
ऑल व्हाइट लुक में श्वेता बच्चन स्टनिंग लगीं. वहीं उनकी लाडली नव्या ब्लैक ड्रेस में गॉर्जियस नजर आईं.
वीडियो में नजर आया कि सिद्धांत और नव्या पहले साथ में बाहर आते हैं. फिर जैसे ही मीडिया को देखते हैं दोनों अलग-अलग चलने लगते हैं.
अमिताभ की नातिन और सिद्धांत को कुछ समय पहले सीक्रेट आउटिंग पर देखा गया था. तब दोनों मास्क पहने एयरपोर्ट पर नजर आए थे.
सिद्धांत और नव्या ने अपने रिलेशन को हाइड किया हुआ है. फैंस को इंतजार है कब वो अपना रिश्ता कंफर्म करेंगे. वैसे आपको कैसी लगती है उनकी जोड़ी?