बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी अमिताभ की नातिन नव्या? मां श्वेता बच्चन ने बताया

1 जून 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा फैंस की फेवरेट है. 26 साल की नव्या अपना NGO चलाती हैं. 

नव्या करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू

इसके अलावा नव्या, पॉडकास्ट शो 'व्हाट द हेल नव्या' की होस्ट भी हैं. इसमें वो अपनी मां श्वेता बच्चन और नानी जया बच्चन संग नजर आती हैं.

अक्सर नव्या नवेली नंदा के बॉलीवुड में एंट्री करने की खबरें आती रहती हैं. अब स्टारकिड की मां श्वेता बच्चन ने एक बातचीत में क्लियर कर दिया है कि नव्या फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखेंगी या नहीं.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, श्वेता बच्चन से नव्या के डेब्यू के बारे में एक इवेंट में पूछा गया था. यहां उन्होंने साफ कर दिया कि उनकी बेटी को फिल्मी दुनिया में कोई दिलचस्पी नहीं है.

इवेंट में श्वेता ने कहा, 'मुझे लगता है कि आप सभी को पता है कि नव्या कैसा काम करती है. उसके हाथ भरे हुए हैं. मुझे नहीं लगता बॉलीवुड उसके लिए है.'

नव्या भले ही बॉलीवुड से दूर है, लेकिन उनके छोटे भाई अगस्त्य नंदा फिल्मी दुनिया में एंट्री कर चुके हैं. उन्होंने जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' में सुहाना खान संग काम किया था.

नव्या नवेली नंदा, अपनी NGO और पॉडकास्ट में व्यस्त हैं. इसके अलावा वो अपने पिता निखिल नंदा के साथ भी काम कर रही हैं. नव्या, सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग भी रखती हैं.