रात के 3 बजे एक्टर संग हुई ऐसी वारदात, सुनकर उड़ जाएंगे होश, सुनाई आपबीती

29 June 2024

Credit: Nawazuddin Siddiqui

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म 'रौतू का राज' में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. हाल ही में फिल्म का प्रमोशन करते हुए एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ के कई राज खोले.

नवाजुद्दीन ने सुनाया किस्सा

उन्होंने बॉलीवुड बबल संग बातचीत में बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में वो अपने एक दोस्त के साथ रहते थे जो मानसिक रूप से बीमार था. 

नवाजुद्दीन ने कहा- मेरा वो दोस्त अजीब सी बहकी-बहकी बातें करता था. मरने, मारने से लेकर अपनी दुनिया में फैंटेसाइज करता सुनाई देता था. 

"एक दिन मैं रात में सो रहा था. सुबह के करीब 3 बजे होंगे. और मेरी अचानक आंख खुली तो वो मेरे चेहरे के सामने था. मैं एकदम डर गया."

"मुझे उस दिन उससे खौफ हुआ. और मैं उसको दिल्ली छोड़कर आ गया. मतलब हमने कुछ पैसे जुटाए और दिल्ली छोड़कर आ गए."

"काफी समय बाद हम उससे जब दिल्ली मिलने गए तो लंबी दाढ़ी में वो दिखा. उसने मेरे से हाल चाल पूछा और 100 रुपये मांगे. पैसे देकर हम ट्रेन पकड़कर मुंबई आ गए."

"मुंबई जैसे उतरे वो सामने खड़ा था. बहुत अजीब किस्सा हुआ था ये मेरे साथ. वो अच्छा एक्टर भी था. थिएटर करता था. कुछ समय बाद हमें पता चला कि वो अब दुनिया में नहीं रहा."