28 साल छोटी एक्ट्रेस संग किस‍िंग सीन देने पर उड़ी रात की नींद? नवाज बोले...

2 July 2024

Credit: Instagram

फिल्म 'टिकू वेड्स शेरू' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जोड़ी यूथ सेंसेशन अवनीत कौर के साथ बनी थी. मूवी में उनका रोमांस देखने को मिला था.

नवाजुद्दीन ने तोड़ी चुप्पी

दोनों के बीच किसिंग सीन भी दिखाया गया था. खुद से 28 साल छोटी अवनीत को kiss करने पर नवाजुद्दीन को ट्रोल किया गया था.

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट LOL में नवाजुद्दीन गेस्ट बने. यहां उन्होंने अवनीत को kiss करने पर हुई कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट किया.

एक्टर के मुताबिक, kiss सीन उनका पर्सनल एक्ट नहीं था. ये फिल्म के लिए किरदार की मांग थी.

भारती ने फन करते हुए नवाजुद्दीन से फिल्मों में किसिंग सीन को लेकर उनके विचार पूछे. ये भी जानना चाहा क्या वो ऐसे सीन करने में शरमाते हैं.

एक्टर ने बताया कि जब फिल्म की कहानी के मुताबिक किसिंग सीन की डिमांड होती है, तब वो ऐसे सीन्स करने के लिए हमेशा राजी रहते हैं, नर्वस फील नहीं करते हैं.

भारती ने पूछा- आप गांव से हो, ऐसा नहीं लगता कल किसिंग सीन है तो आज नींद नहीं आ रही? जवाब में नवाज बोले- नहीं ऐसा नहीं है.

मैंने फिल्म की थी 'टिकू वेड्स शेरू', उसमें अवनीत को kiss किया था, लोगों ने बड़ी नाराजगी जताई थी. उनसे मैंने यही बोलूंगा कि ये मैंने नहीं, मेरे कैरेक्टर ने किया है.

'उसमें अंतर होता है. एक आप कर रहे हैं, एक आपका कैरेक्टर कर रहा है. फर्क है काफी.' नवाज की बात सुन भारती ने कहा वो कैरेक्टर बनकर भी पति को ऐसे सीन नहीं करने देंगी.

कॉमेडियन के मुताबिक, अगर मेरा कभी किसी के साथ पप्पी वाला सीन हो तो मैं अगले दिन उससे आंखें ही नहीं मिला पाऊंगी. ऐसे सीन करना हिम्मत का काम है.