14 साल की बेटी पर नवाजुद्दीन डालते हैं दबाव, बनाएंगे टॉप की हीरोइन, खुद बताया  

8 SEPT

Credit: Instagram

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी शोरा महज 14 साल की है, लेकिन अभी से अपने करियर को लेकर क्लियर है कि उसे एक्ट्रेस बनना है. 

एक्ट्रेस बनेगी बेटी

एक पिता होने के नाते नवाज इसमें उसका साथ भी देते हैं. लेकिन साथ ही एक चीज के लिए दबाव भी बनाते हैं. वो चाहते हैं कि वो टॉप की हीरोइन बने. 

नवाज ने कहा- आर्ट बांध नहीं सकती. आपको इसके लिए एक टेस्ट अपनाना होगा. मैं फोर्स करता हूं कि वो ऑनलाइन अच्छा कंटेंट देखें. 

मैं चाहता हूं बच्चें अच्छा कंटेंट देखें. इसके लिए मैं उन्हें पुश करता हूं. ताकि वो बेकार के कंटेंट में खो ना जाएं. 

उन्होंने शेयर किया कि वो अपने बच्चों पर ये दबाव डालते हैं कि वो जो कुछ भी देखते हैं उसे समझदारी से चुनें. मैं चाहता हूं कि उनमें आर्ट को पहचानने की समझ आए. 

मेरी बेटी 14 साल की है और वो पहले से ही लंदन में शेक्सपियर वर्कशॉप कर रही है. बहुत कम उम्र से ही. 

इसलिए मैं उन पर ये तय करने के लिए स्ट्रिक्ट दबाव डालता था कि वे क्या देखना चाहते हैं,वरना, वो खो जाएंगे क्योंकि हर जगह बहुत बेतमतब का कंटेंट होता है. 

तो इसलिए ये आपको तय करना होगा कि आपको ऑनलाइन क्या देखना है क्या नहीं. तभी आप कला को बेहतर समझ सकते हैं. और वैसा ही काम आगे चूज करेंगे.