नवाजुद्दीन सिद्दीकी के घर में लगी हैं इन व‍िदेश‍ियों की तस्वीरें, खास है रिश्ता, जानें कैसे

18 जून 2024

क्रेडिट:: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के दमदार एक्टर्स में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बंगला मुंबई के यारी रोड इलाके में है. अब उन्होंने बताया है कि इस घर में उनकी एक भी तस्वीर नहीं है. 

नवाजुद्दीन ने बताया सीक्रेट 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बंगले का नाम 'नवाज' है. ये घर उन्होंने सेक्रेड गेम्स रिलीज होने के बाद बनवाया. इसमें लगे पिलर्स, आर्क, ब्रैकेट और ग्रिल उनके डिजाइन किए हुए हैं.

फिल्म कम्पेनियन के साथ इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने बताया कि वाइट कलर के इस बंगले में उनकी खुद की एक भी तस्वीर नहीं है. 

तीन साल में बनकर तैयार हुआ ये बंगला उन्होंने खुद डिजाइन किया. उन्होंने हर बारीक डिटेल का ध्यान रखा और बंगले का इंटीरियर भी खुद डिजाइन किया.

नवाजुद्दीन के इस बंगले की कीमत करोड़ों में बताई जाती है. 

नवाजुद्दीन ने कहा, 'नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में हमने आर्किटेक्ट पढ़ा है, एस्थेटिक पढ़ा है तो थोड़ा बहुत सेन्स है डिजाइनिंग का. मैं खुद सारे स्केच बनाकर देता रहा.'

उन्होंने अपने घर में लगी तस्वीरों के बारे में एक दिलचस्प बात बताई. नवाज ने कहा कि उनके घर में उनकी खुद की तस्वीरें नहीं हैं, क्योंकि उन्हें खुद से इतना लगाव नहीं है. 

नवाज ने बताया कि जितनी भी तस्वीरें उनके घर में लगी हैं, वो सब उन नाटकों से जुड़ी हैं जो उन्होंने किए हैं. जैसे- ओथेलो, हैमलेट, एंटन चेखव, शेक्सपियर.

इसके पीछे की सोच बताते हुए नवाज ने कहा कि नेशनल स्कूल ड्रामा के कॉरिडोर में इसी तरह, नाटकों के पोस्टर लगे हुए हैं. उनकी पूरी जवानी वहीं निकली है.

नवाज ने कहा कि वो ऐसा नहीं महसूस करना चाहते कि वो फिल्म वर्ल्ड से हैं. बल्कि वो फील करना चाहते हैं कि वो अभी भी ड्रामा से जुड़े हुए हैं और अभी भी सीख रहे हैं. 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस साल रिलीज हुई तेलुगू फिल्म 'सैंधव' में, विलेन का किरदार निभाते दिखे थे. अब वो जी5 की फिल्म 'राउतू का राज' में नजर आएंगे.