'नहीं देखीं दीपिका की फिल्में, श्रद्धा कौन', नवाजुद्दीन सिद्दीकी का चौंकाने वाला बयान

17 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने अभी तक के करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.

नवाजुद्दीन ने कही ये बात

हालांकि अब एक्टर ने अपने नए इंटरव्यू में चौंकाने वाली बात कही है. नवाजुद्दीन ने फिल्मज्ञान संग बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने दीपिका पादुकोण की कोई फिल्म नहीं देखी हैं.

इंटरव्यू के दौरान नवाजुद्दीन से अलग-अलग सेलिब्रिटीज को हैशटैग देने के बारे में कहा गया. ऐसे में जब दीपिका का नाम आया तो एक्टर बोले, 'मैंने कोई काम नहीं देखा है. मुझे नहीं पता.'

इसके आगे नवाज से श्रद्धा कपूर को लेकर पूछा गया. इसपर उन्होंने कहा, 'मैं श्रद्धा के बारे में कुछ नहीं जानता.' एक्टर ने ये भी बताया कि फिल्म 'स्त्री' उन्होंने नहीं देखी है, लेकिन उसे देखना चाहते हैं.

इस बीच नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी को-स्टार रहीं एक्ट्रेस अवनीत कौर की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'बहुत कमाल हैं और सेल्फ डिपेंडेंट हैं और एक्टर भी बहुत अच्छी हैं.'

अवनीत कौर के साथ फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने काम किया था. दोनों की उम्र के बीच फासले पर उन दिनों खूब चर्चा हुई थी.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नई फिल्म 'अद्भुत' 15 सितंबर को सोनी मैक्स पर प्रीमियर हुई है. इसमें उनके साथ डायना पेंटी और श्रेया धनवंतरी ने काम किया है.