'जला कर देख लो...', कराई प्लास्टिक सर्जरी, सुन कर भड़की एक्ट्रेस, 10 साल में इतना बदला लुक

29 OCT 2024

Credit: Instagram

शाहरुख खान के साथ जवान फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस नयनतारा पर अक्सर प्लास्टिक सर्जरी कराने के इल्जाम लगते रहे हैं. 

नयनतारा को आया गुस्सा

उन्होंने इस पर फाइनली अपनी चुप्पी तोड़ी है, साथ ही इन दलीलों को खारिज करते हुए ऐसी बातें कहने वालों पर गुस्सा भी जाहिर किया है.

नयनतारा ने कहा- मुझे अपनी आईब्रो बनाना बहुत पसंद है. मैं इसे परफेक्ट बनाने में समय लगाती हूं क्योंकि ये असली गेम चेंजर है. 

पिछले कुछ सालों में मेरी ब्रो अलग-अलग रही हैं. शायद इसीलिए लोगों को लगता है कि मेरा चेहरा बदल रहा है और मैं अलग-अलग दिखती रहती हूं.

नयनतारा ने अपने चेहरे पर प्लास्टिक सर्जरी करवाने से साफ इनकार किया और कहा कि पिछले कुछ सालों में मेरे वजन में भी बहुत बदलाव आया है, शायद इसलिए लोगों को लगता होगा. 

लेकिन, ये सच नहीं है. रिकॉर्ड पर, ये सच नहीं है. ऐसा नहीं है कि ये गलत है, लेकिन मेरे लिए ये सिर्फ डाइट की वजह से हुआ है. इसलिए वजन में काफी उतार-चढ़ाव हुआ है.

और मेरे गाल अंदर-बाहर होते रहते हैं. आप मुझे चुटकी काट सकते हैं, जला सकते हैं, और आपको पता चल जाएगा कि यहां कोई प्लास्टिक नहीं है.

नयनतारा ने 2003 में मलयालम फिल्म Manassinakkare से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, तब से उनमें काफी बदलाव आए है.

नयनतारा साउथ की लेडी सुपरस्टार मानी जाती हैं. वो जल्द ही डियर स्टूडेंट्स फिल्म में निविन पॉली के साथ दिखाई देंगी.