शादीशुदा प्रभु देवा से प्यार-छोड़ना चाहती थी करियर, हीरोइन बोली- समझौता करने चली थी...

12 DEC 2024

Credit: Instagram

नयनतारा कोरियोग्राफर-डायरेक्टर प्रभु देवा संग रिलेशनशिप में थीं, उनसे शादी करने के लिए एक्ट्रेस ने करियर छोड़ देने का फैसला भी कर लिया था. 

नयनतारा ने तोड़ी चुप्पी

बावजूद इसके कि प्रभु देवा शादीशुदा हैं, 2011 में नयनतारा ने ऐलान किया था कि अब वो कोई फिल्म नहीं करेंगी लेकिन फिर उन्हें एहसास हुआ कि ये उनकी गलती थी. 

नयनतारा बोलीं- मैं उस दौर में थी जब मुझे लगता था कि अगर मुझे अपने जीवन में प्यार चाहिए तो मुझे समझौता करना होगा. मैं बहुत कमजोर और यंग थी.

ऐसा इसलिए क्योंकि हमने अपनी इंडस्ट्री में बहुत से अलग-अलग रिश्ते देखे हैं. मैं इसे बुरा या कुछ और नहीं कह रही हूं. 

लेकिन ये वो तरीका है जिससे हमने बहुत लंबे समय तक इंडस्ट्री को काम करते देखा है, जैसे दूसरी शादी. इसलिए उस समय, मुझे लगा कि ये ठीक है. 

मेरे अंदर की लड़की ने सच में सोचा कि अगर आपको अपने जीवन में प्यार चाहिए, तो आपको कहीं न कहीं समझौता करना होगा. आपको अपना सब कुछ देना होगा. 

नयनतारा ने आगे कहा- अगर आपका साथी आपको कुछ करना पसंद नहीं करता है, तो आपको बस त्याग करना चाहिए. उस समय प्यार के बारे में मेरी समझ यही थी.

उस रिश्ते ने मुझे वो बनाया जो मैं आज हूं. अगर वो खास रिश्ता न होता, तो मुझे नहीं लगता कि मैं आज जो हूं, वो बनने की ताकत ला पाती. 

मैं ये नहीं समझ पाती कि मैं क्या करने के काबिल हूं. उसके बाद, मैं पूरी तरह से एक अलग इंसान बन गई.

क्विट करने का फैसला लेने से पहले नयनतारा की आखिरी फिल्म श्री राम राज्यम थी. इसे करना उनके लिए बहुत मुश्किल हो गया था. 

नयनतारा बोलीं- मुझे समझ में आ गया कि ये सिर्फ एक पेशा नहीं है, ये अब पैसे या शोहरत के बारे में नहीं है, बल्कि ये कुछ ऐसा है जो मेरा एक हिस्सा बन गया है. 

और मैं इसे करने के लिए ही पैदा हुई हूं.. यही वो पल था जब मुझे लगा कि मैं फिल्मों से दूर नहीं रह सकती. फिर जब मैं विग्नेश से मिली तो मुझे और सही दिशा मिल गई.