न खाया नॉन वेज-न पिया होटल का पानी, विरोध के बावजूद बनी 'सीता', एक्ट्रेस ने किए तप

20 NOV 2024

Credit: Instagram

नयनतारा अपने काम को लेकर बेहद डेडिकेटेड हैं तभी तो उन्हें लेडी सुपरस्टार कहा जाता है. उन्होंने फिल्म 'श्री राम राज्यम' में सीता के रोल के लिए कई त्याग किए थे.

नयनतारा ने किया तप

फिल्म की टीम के एक मेंबर ने बताया कि सीता के किरदार को निभाने के लिए उन्होंने किस हद तक मेहनत की, जबकि यहां तक ​​कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने नॉन वेज भी पूरी तरह छोड़ दिया. 

उनके सीता का किरदार निभाने का कड़ा विरोध हुआ था. तमिल और तेलुगु दोनों ही इंडस्ट्री में इसका विरोध हुआ. 

लोग उन्हें देवी सीता के किरदार में लेने के सख्त खिलाफ थे. उन्होंने इस किरदार को निभाने के लिए इन सभी मुश्किलों को पार किया. 

शूटिंग की शुरुआत से लेकर आखिर तक वो ताज कृष्णा में ही रहीं. होटल में मांसाहारी खाना परोसा जाता था, लेकिन उन्होंने शूटिंग के दौरान होटल का पानी भी नहीं पिया. 

हम उनके लिए बाहर से शाकाहारी खाना लाते थे. ये उनके लिए एक तपस्या थी. नयनतारा का डेडिकेशन उनके डायट से कहीं आगे तक था.

टीम ने आगे कहा- किरदार के लिए उनके समर्पण और प्रदर्शन ने आखिर निंदा करने वालों और दर्शकों का दिल जीत लिया. 

'श्री राम राज्यम' को सिनेमा से उनकी वाली फिल्म माना जाता था, क्योंकि उन्होंने अपने निजी जीवन के लिए इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला किया था.

अपनी डॉक्यूमेंट्री में, उन्होंने प्रभु देवा का नाम लिए बिना खुलासा किया कि उस समय वो जिसे डेट कर रही थीं- ने उनसे शादी के बाद फिल्में छोड़ने के लिए कहा था, और वो इससे राजी थीं.

इस वजह से नयनतारा ने अपने करियर में 2011 से लेकर 2012 तक का लंबा ब्रेक भी लिया था. एक साल के बाद वो वापस लौटी थीं.

Read Next