क्रिश्चियन पैदा हुई थी एक्ट्रेस, प्यार के लिए बदला धर्म-रचाई शादी, बोलीं- मेरी मां...

21 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

साउथ सिनेमा की पहली लेडी सुपरस्टार नयनतारा फैंस की फेवरेट हैं. नयनतारा का इंडस्ट्री में अपना जलवा रहा है. लेकिन फिर भी कई बातें हैं जो उनके चाहनेवाले उनके बारे में नहीं जानते.

नयनतारा ने बदला धर्

अब एक्ट्रेस की जिंदगी के अनछुए पहलुओं पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म रिलीज हुई है, जिसका नाम है 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल'. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने अपनी शादी पर भी बात की है. 

नयनतारा का जन्म क्रिश्चियन परिवार में हुआ था. उनका असली नाम डायना कुरियन है. फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद उन्होंने अपने नाम को बदलकर नयनतारा कर लिया था. 

नयनतारा का जन्म क्रिश्चियन परिवार में हुआ था. उनका असली नाम डायना कुरियन है. फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद उन्होंने अपने नाम को बदलकर नयनतारा कर लिया था. 

2011 में एक्ट्रेस ने अपना धर्म बदलकर हिंदू धर्म अपना लिया था. एक्ट्रेस ने फिल्म में बताया कि वो पति विग्नेश शिवन संग तिरुपति मंदिर में शादी रचाना चाहती थीं.

हालांकि ऐसा नहीं हो पाया. फिर विग्नेश संग नयनतारा ने महाबलीपुरम के शेरेटन ग्रैंड चेन्नई रिजॉर्ट एंड स्पा में शादी की थी. ये शादी 10 दिनों के अंदर प्लान हुई थी.

हिंदू रीति-रिवाज से हुई शादी के बारे में नयनतारा ने बताया, 'मैं क्रिश्चियन पैदा हुई थी. मेरी मां हमेशा से मुझे क्रिश्चियन अटायर- वेडिंग गाउन जैसी चीज, में देखना चाहती थीं.'

लेकिन क्योंकि मैं हिंदू बन गई हूं, तो हमें हिंदू वेडिंग करनी पड़ी. मैंने सोचा था कि ये हिंदू और क्रिश्चियन वेडिंग का खूबसूरत मिक्स होगा. तो मैंने इसे इंग्लिश टच के साथ हिंदू वेडिंग रखा था.'

शादी के लिए नयनतारा ने खूबसूरत लाल साड़ी पहनी थी, जिसपर उनका और विग्नेश का नाम लिखा था. एक्ट्रेस ने बताया कि वो शादी पर कांजीवरम साड़ी नहीं पहनना चाहती थी, क्योंकि उन्होंने अपनी फिल्मों में ये खूब पहनी है.

शादी के कुछ वक्त बाद नयनतारा और विग्नेश शिवन ने जुड़वां बच्चों का स्वागत किया था. एक्ट्रेस अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.