नयनतारा की प्रेमकहानी के चर्चे, कभी शादीशुदा प्रभुदेवा संग था रिश्ता, मचा था बवाल

18 नवंबर 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

साउथ एक्ट्रेस नयनतारा इस समय हर जगह चर्चा का विषय बन गई हैं. उनकी हाल ही में आई नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल

डॉक्यूमेंट्री में नयनतारा ने अपनी पर्सनल लाइफ को काफी खुलकर सभी के सामने रखने की कोशिश की है. हाल ही में एक्टर धनुष के साथ उनका विवाद भी काफी जोर पकड़ गया है.

नयनतारा का एक पुराना किस्सा भी काफी चर्चे में है जहां एक बार साउथ एक्टर डायरेक्टर प्रभु देवा के साथ उनके अफेयर के चर्चों ने पूरी साउथ इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था.

प्रभु देवा उस समय शादीशुदा थे. उनकी शादी रामलता जिन्होंने बाद में अपना नाम लता रखा उनसे हुई थी. उनका एक बेटा भी था जिसकी साल 2008 में कैंसर की बीमारी के चलते मौत हो गई थी.

ये वो समय था जब प्रभु देवा काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे थे और इसी दौरान उन्हें एक्ट्रेस नयनतारा से प्यार भी हो गया था. दोनों के अफेयर की खबर का पता लगने के बाद प्रभु देवा की पत्नी ने कोर्ट में केस किया.

केस में उनकी पत्नी लता ने कहा कि वो अपने पति प्रभु देवा के साथ वापस रहने के लिए तैयार हैं लेकिन उसके लिए उन्हें नयनतारा से अपने सभी रिश्तों को तोड़ना पड़ेगा

उनकी पत्नी ने ये तक कह दिया था कि अगर प्रभु देवा ने नयनतारा से शादी की, तो वो भूख हड़ताल पर चलीं जाएंगी. इसी बीच कई महिला संगठन एक्ट्रेस नयनतारा के खिलाफ भी खड़ी होते हुए दिखीं.

उन्होंने नयनतारा के पुतलों को जलाते हुए आरोप लगाया था कि वो तमिल संस्कृति को बदनाम कर रही है. दोनों उसके बाद एकसाथ नहीं रहे जिसके बाद साल 2011 में प्रभु देवा ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था.

प्रभु देवा ने उसके बाद साल 2020 में हिमानी सिंह से दोबारा शादी की, तो वहीं नयनतारा ने भी साल 2022 में साउथ डायरेक्टर विग्नेश शिवन के साथ शादी की.