20 OCT 2024
Credit: @SonakshiSinha
नीलम कोठारी की पहली शादी यूके बेस्ड बिजनेसमैन ऋषि सेठिया से हुई थी. लेकिन बहुत जल्द ही दोनों अलग भी हो गए थे.
लेकिन नीलम ने कभी इसकी वजह का खुलासा नहीं किया था. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने शो बॉलीवुड वाइव्स वर्सेज फैब्यूलस लाइव्स में पहली बार इस पर चुप्पी तोड़ी है.
नीलम बोलीं- मैं काम से आई थी, और अहाना अपनी फ्रेंड्स के साथ थी. आम तौर पर, वो हमेशा इधर-उधर उछलते-कूदते, चीखते-चिल्लाते और शोर मचाते रहते हैं. लेकिन, तब वहां एकदम सन्नाटा था.
अहाना मेरे पास आई और बोली, ‘मम्मा, आपने मुझे कभी नहीं बताया कि आप तलाकशुदा हैं.’ मैं बस मर गई. मैं शॉक्ड थी. मेरे पास शब्द नहीं थे.
मैंने अहाना से कहा, 'सबसे पहले, आपको कैसे पता?' उसने कहा, 'आप एक सेलिब्रिटी हैं, इसलिए मेरे दोस्त और मैं आपके बारे में गूगल कर रहे थे तो पहली बात ये सामने आई कि आप तलाकशुदा हैं.
इसके बाद नीलम ने तलाक की वजह बताई- मुझे भारतीय कपड़े पहनने, मांसाहार छोड़ने और शराब छोड़ने के लिए कहा गया. मुझे हर चीज से कोई दिक्कत नहीं थी.
मुझे अपना नाम बदलने के लिए भी कहा गया और मैंने वो भी किया. बहुत से लोग ऐसा करते हैं. लेकिन, अपनी पहचान बदलना? ये ऐसी चीज है जिससे मैं सहमत नहीं थी.
मैं एक ऐसे पॉइन्ट पर पहुंच गई जहां मैंने खुद से सवाल किए, 'मैं ये कैसे होने दे रही हूं?' कई बार ऐसा हुआ जब मैं सुपरमार्केट में या लंच पर बाहर होती थी...
और कोई मेरे पास आता और पूछता, 'क्या आप एक्ट्रेस नीलम हैं? और मुझे कहना पड़ता था, 'नहीं, मैं नीलम नहीं हूं.' ये सब बताते हुए नीलम रो पड़ीं.
नीलम ने ऋषि से तलाक के बाद समीर सोनी से दूसरी शादी की और अहाना को गोद लिया था. वो अपनी लाइफ में बेहद खुश हैं.