21 Nov
Credit: Instagram
नीलम कोठारी शो 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' को लेकर चर्चा में हैं. वो कई बार खुलासा कर चुकी हैं कि पति समीर सोनी के लिए पोजेसिव हैं.
एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कैसे उनकी पति समीर और दोस्त एकता कपूर से तगड़ी लड़ाई हो गई थी. इसकी वजह थी समीर के इंटीमेट सीन्स.
एकता कपूर के शो में समीर को इंटीमेट सीन्स करने थे. इसकी वजह से नीलम की एकता संग लड़ाई हुई. दोनों ने 3-4 महीनों तक बात नहीं की थी.
नीलम ने बताया अब वो पति के इंटीमेट सीन्स को लेकर कंफर्टेबल हैं. वो कहती हैं- मुझे मालूम पड़ा कि उन्हें कुछ इंटीमेट सीन्स करने हैं.
लेकिन ये नहीं जानती थी किस हद तक वो इंटीमेट थे. एकता शो की प्रोड्यूसर थीं. मैंने एकता से इसे लेकर लड़ाई की. फिर 3-4 महीनों तक हमने बोलचाल बंद रखी.
मुझे लगा कैसे एकता मेरे पति से ये सब करवा सकती है. जवाब में एकता ने कहा- क्या तुम्हारा पति शो करने से पहले स्क्रिप्ट नहीं पढ़ता? तो हमारी बहसबाजी हो गई थी.
अब ये बात खत्म हो चुकी है. मुझे सबक मिला कि ये प्रोफेशनल चीज थी. कुछ सीन एक्टर्स को करने पड़ते हैं. अब मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है.
अपनी दोस्त और पति से कई सारी लड़ाईयों के बाद मुझे चीजें समझ आईं. मुझे सबक मिला. अब हमारे बीच चीजें सही हैं.
अपने एक इंटरव्यू में समीर सोनी ने भी इस किस्से का जिक्र किया था. उन्होंने बताया कैसे पत्नी की परमिशन लेकर उन्होंने वो इंटीमेट सीन शूट किए थे.
लेकिन सहेली के भड़काने की वजह से नीलम ने चीजों पर रिएक्ट किया. दोनों के बीच इंटीमेट सीन्स को लेकर लड़ाई भी हुई थी.