नीलम कोठारी को मिल रहा काम, फ‍िर भी कई प्रोजेक्ट किए रिजेक्ट, जानें क्यों?

18 दिसंबर

Credit: Neelam Kothari

90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने हाल ही में 'फैब्यूलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' में नजर आईं. ये सीजन काफी सक्सेसफुल रहा.

नीलम ठुकरा रहीं स्क्रिप्ट्स

नीलम के काम को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. एक्ट्रेस को काफी काम भी ऑफर हो रहा है, लेकिन वो लगातार स्क्रिप्ट्स को रिजेक्ट कर रही हैं. 

दरअसल, नीलम का कहना है कि जो स्क्रिप्ट्स उन्हें मिल रही हैं, वो अच्छी तो हैं, लेकिन अभी के लिए वो अपनी बेटी अहाना की परवरिश पर फोकस करना चाहती हैं. 

द टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में नीलम ने कहा, जब मैंने वेब सीरीज का पहला सीजन किया था तो सोचा था कि एक्टिंग बुरी चीज नहीं. मैं और भी काम आगे करना चाहूंगी.

"मुझे लगातार काम ऑफर हो रहा है. मैं स्क्रिप्ट्स पढ़ भी रही हूं, लेकिन मैंने एक चीज रियलाइज की है. वो है मेरी 11 साल की बेटी."

"वो ग्रोइंग है. और मुझे खुद पर भी फोकस करना है. मेरे पास इंटीरियर और जूलरी डिजाइनिंग का भी काम है. अहाना को भी अपनी मम्मी पास में चाहिए."

"पहले तो मैं फिल्म और वेब शोज करना चाहती थी और उनके बारे में सोच भी रही थी, लेकिन अब लगता है कि चीजों को लेकर मेरा मन और दिमाग दोनों ही बदल गए हैं."