करियर के पीक पर छोड़ा शोबिज, नहीं कोई पछतावा, एक्ट्रेस बोली- मैं खुश नहीं थी

26 Oct 2024

Credit: Neelam Kothari

90 के दशक का बड़ा नाम नीलम कोठारी ने सालों बाद वेब सीरीज के जरिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कमबैक किया है. जब एक्ट्रेस करियर के पीक पर थीं तो इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था.

नीलम ने जब छोड़ा शोबिज

दरअसल, शादी के बाद नीलम विदेश शिफ्ट हो गई थीं. पति नहीं चाहते थे कि वो एक्टिंग की फील्ड में बेहतर करें. फिर नीलम को अच्छे रोल्स भी ऑफर नहीं हो रहे थे.

हाल ही में एक इंटरव्यू में नीलम ने कहा- मैं खुश नहीं थी, उन रोल्स से जो मुझे उस टाइम पर ऑफर हो रहे थे. इसलिए मैंने सोचा कि ब्रेक ले लेते हैं. 

"मुझे लगा कि मेरी शेल्फ लाइफ अब ओवर हो चुकी है. तो मैंने सोचा कि क्विट कर लेते हैं. मेरे लिए ये निर्णय लेना बहुत मुश्किल था."

"या मैं यूं कहूं कि मेरी लाइफ का ये सबसे मुश्किल निर्णय था. हालांकि, मेरे परिवार ने मुझे मेरे इस निर्णय में पूरा सपोर्ट किया."

"मेरे पास प्लान बी था जो कि था मेरा जूलरी ब्रांड. मैं हमेशा से जूलरी डिजाइनिंग में जाना चाहती थी. तो मैंने वो कदम उठाया."

"हालांकि, जब मैंने इंडस्ट्री क्विट की तो मैं काफी लो फेज में चली गई. इवेंट्स में मुझे इनवाइट करना लोगों ने बंद कर दिया. मेरे लिए ये एक्सेप्ट करना बहुत मुश्किल रहा."