26 NOV 2024
Credit: Instagram
नीलम कोठारी 90s की मोस्ट ब्यूटीफुल और पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं. लेकिन जब वो करियर के पीक पर थीं उन्होंने शोबिज को टाटा बाय बाय कर दिया था.
नीलम ने बताया कि उनकी लाइफ का सबसे मुश्किल दौर वो था जब उन्होंने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह पिता का बिजनेस जॉइन किया था. इस पर उन्हें काफी पछतावा हुआ था.
नीलम बोलीं- फिल्मों से हटकर एक ऑफिस में बैठना, खरीदना-बेचना सीखना, ज्वेलरी डिजाइन करना... मैं सीख रही थी अपने पिता से, वो मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल बदलाव था.
मतलब वो ऐसा था जैसे आपके पास से आपका सारा स्टारडम छीन लिया गया हो, भले ही वो मेरी चॉइस थी, लेकिन मैंने उसे तब छोड़ा था जब मैं शोबिज में टॉप पर थी.
वो स्टारडम धीरे धीरे गायब नहीं हुआ था. लेकिन वो बहुत ही ज्यादा मुश्किल था. क्योंकि जो पहचान थी वो गायब हो चुकी थी, फोन कॉल्स आने बंद हो गए थे.
इंटरव्यूज होने बंद हो गए थे, पार्टीज तो मैं ज्यादा नहीं करती थी. मैं उतनी सोशयलाइज नहीं थी. हां लोगों का मिलना जुलना बंद हो गया था.
मैं एक अलग ही दुनिया में फंस गई थी, और मैं बस सबसे दूर हो गई थी. ये सब इतनी जल्दी हुई था कि समझ ही नहीं आया था. एक वक्त था जब सेट पर होती थी और फोन बजता रहता था.
नीलम की आखिरी रिलीज फिल्म 2001 में आई कसम थी, जिसमें वो चंकी पांडे के ऑपोजिट थीं. ये भी लंबे वक्त तक डिले होने के बाद रिलीज हुई थी.
इसके सालों बाद नीलम ओटीटी ड्रामा सीरीज फैब्यूलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में नजर आई थीं. हाल ही में इसका तीसरा सीजन स्ट्रीम किया गया है.