4 NOV 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलम कोठारी इन दिनों बॉलीवुड वाइव्स वर्सेज फैब्यूलस लाइव्स में धमाल मचा रही हैं.
नीलम ने इस शो के पहले सीजन से 25 साल बाद स्क्रीन पर वापसी की थी. एक्ट्रेस ने हाल ही में बताया कि वो फिर से कैमरा फेस करने पर कितना डर रही थीं.
नीलम बोलीं- शुरुआत में कैमरे के सामने वापस आना मेरे लिए बहुत मुश्किल था, क्योंकि लोगों ने मुझे 25 साल पहले स्क्रीन पर देखा था.
इस बात से बहुत वाकिफ थी कि हां, मेरी उम्र हो गई है और मेरा सबसे बड़ा डर और असुरक्षा ये थी कि मैं कैसी दिखती हूं. क्या लोग मुझे स्वीकार करेंगे?
मैं भी बूढ़ी हो गई हूं. मैं इस बारे में बहुत इन्सिक्योर थी. मुझे यकीन नहीं था कि दर्शक मुझे कैसे एक्सेप्ट करेंगे.
नीलम 90s की फेमस एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने अपने छोटे से फिल्मी करियर में कई दिग्गज एक्टर्स के साथ काम किया है. गोविंदा के साथ उनकी जोड़ी खूब पसंद की जाती थी.
हाल ही में शो में नीलम ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खुलासे किए थे. एक्ट्रेस ने पहली बार अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ी थी.
नीलम की पहली शादी बिजनेसमैन ऋषि सेठिया से हुई थी, इसके बाद उन्होंने एक्टर समीर सोनी से दूसरी शादी की थी.
नीलम-समीर की एक बेटी है अहाना. एक्ट्रेस ने कहा था कि बेटी को उनके तलाक का ऑनलाइन पता चला था. ये उनके लिए दिल तोड़ने वाला था.