10 Jan
Credit: Neena Gupta
एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने साल 1980 में दिल्ली से मुंबई शिफ्ट किया था. कुछ समय वो शेयरिंग अपार्टमेंट में रहीं. पेरेंट्स की मदद से नीना ने मुंबई में घर खरीदा.
हाल ही में एक इंटरव्यू में नीना ने बताया कि उसके बाद से उन्होंने कभी रेंट का घर नहीं लिया. पर एक को बेचकर दूसरा जरूर लिया.
नीना ने कहा- जब मैं एक से दूसरे अपार्टमेंट में शिफ्ट कर रही थी तो बीच में एक समय आया था जब मैं अपनी एक आंटी के साथ रही. पर उन्होंने मुझे देर रात अपने घर से निकाल दिया था.
"मैंने 3 बीएचके फ्लैट बुक किया था. मैं पहले ही अपना घर बेच चुकी थी और दूसरा खरीद भी चुकी थी. लेकिन वहां काम चल रहा था. मैं कुछ टाइम के लिए अपनी आंटी के साथ रहने लगी."
"मैं काम करती थी तो मसाबा मेरी गोद में थी, उसको आंटी देख लिया करती थीं. पर एक दिन अचानक चीजें बदल गईं. उन्होंने मुझे बच्चे के साथ घर से निकाल दिया."
"मेरे पास पैसे भी नहीं थे, बच्चे को लेकर मैं कहां जाती. फिर मेरे अंकल के मन में पता नहीं क्या आया. उनका दिल बदल गया. उन्होंने मुझे जुहू में रहने के लिए जगह दी."
"घर इतना गंदा था कि पहले मैंने वहां सफाई की जबकि मेरे पास बच्चा था. वहां रही. पर फिर कुछ समय के बाद वहां से भी उन्होंने मुझे निकलने के लिए कह दिया."
"मैंने बिल्डर से कहा कि अगर तुम मेरा पैसा वापस कर सकते हो तो कर दो, क्योंकि मेरे पास रहने के लिए जगह नहीं. उसने पैसे वापस कर दिए, एक रुपये नहीं रखा."