4 June 2024
Credit: Social Media
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. नीना गुप्ता 65 साल की हो गई हैं.
नीना के बर्थडे पर उनकी लाडली बेटी मसाबा गुप्ता ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर करके अपनी मां को विश किया है.
मसाबा गुप्ता ने अपनी मॉम और एक्ट्रेस नीना गुप्ता की कई अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं. कुछ तस्वीरें नीना गुप्ता की जवानी के दिनों की हैं और कुछ करेंट फोटोज हैं.
तस्वीरों में देख सकते हैं कि बीते कुछ सालों में नीना गुप्ता का लुक कितना बदल गया है. पहले उनके लंबे घने बाल थे, पर अब वो शॉर्ट हेयर रखती हैं.
मगर नीना सालों पहले जितनी खूबसूरत थीं, उतनी ही आज भी हैं. उनका स्टाइल स्टेटमेंट और फैशन सेंस आज भी किलर है.
मां की तस्वीरें शेयर करते हुए मसाबा गुप्ता ने कैप्शन में लिखा- सब लोग मेरी मां को हैपी बर्थडे विश करो. नीना गुप्ता सबसे बेस्ट हैं.
नीना गुप्ता ने भी इंस्टाग्राम पर अपना एक शानदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो में नीना काफी चिल मोड में नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस ने वीडियो में बताया कि उनके बर्थडे पर सब उनसे पूछ रहे हैं कि वो क्या कर रही हैं. एक्ट्रेस ने सबका जवाब देते हुए कहा कि वो घर की सफाई कर रही हैं, क्योंकि उन्हें सफाई करना बहुत पसंद है.
नीना ने आगे बताया कि उन्हें बर्थडे पर इस बात की टेंशन थी कि उनके लिए फूल आएंगे या नहीं आएंगे, लेकिन अच्छी बात है कि फूल आ गए हैं.
वीडियो में नीना व्हाइट ओवरसाइज्ड शर्ट और शॉर्ट्स पहने सुपर ग्लैमरस लुक में नजर आईं. ओपन हेयर में उनका स्वैग देखने लायक है.
बर्थडे पोस्ट पर फैंस नीना गुप्ता को ढेर सारा प्यार और गुड विशेज दे रहे हैं. फैंस का कहना है कि इस उम्र में भी वो फैंस को इंस्पायर करती हैं.
नीना गुप्ता की बात करें तो वो एक्टिंग में सुपर एक्टिव हैं. एक्ट्रेस हाल ही में रिलीज हुई सीरीज 'पंचायत 3' में दिखीं. सीरीज में उन्होंने प्रधान मंजू देवी का किरदार निभाया है.