नीना गुप्ता को दुल्हन बने सिल्वर स्क्रीन पर कई बार देखा होगा. लेकिन रियल लाइफ में वो कैसी दुल्हन बनी थीं, अब इसका खुलासा हो गया है.
नीना ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी शादी की रेयर फोटो शेयर की है. लाल जोड़े में सजी एक्ट्रेस की सिंपल वेडिंग फोटो वायरल हो रही है.
एक्ट्रेस ने 2008 में चार्टेड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से शादी की थी. वेडिंग को नीना की बेटी मसाबा गुप्ता ने भी अटेंड किया था.
रेड साड़ी में नीना खूबसूरत लगीं. उन्होंने हरी चूड़ियां, मिनिमल मेकअप, नेकलेस-ईयरिंग्स और बालों में गजरा लगाकर ब्राइडल लुक कंप्लीट किया.
उनके पति विवेक ने ब्राउन कुर्ता और व्हाइट पायजामा पहना है. शादी की रस्मों के दौरान नीना मुस्कुरा रही हैं.
इस फोटो की सबसे बड़ी हाईलाइट उनकी बेटी मसाबा हैं. वो नीना और विवेक के पीछे छाता लेकर खड़ी हैं.
ब्लू सूट में मसाबा को पहचानने में एक बार को आप भी गच्चा खा जाएंगे. वे कपल को धूप से प्रोटेक्ट करती दिखीं.
विवेक संग नीना की ये दूसरी शादी है. एक्ट्रेस की पहली शादी 1 साल में टूट गई थी. इसके बाद वो वेस्ट इंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स संग रिलेशन में रहीं.
इस रिश्ते से उनकी बेटी मसाबा गुप्ता हैं. नीना और विवियन ने कभी शादी नहीं की. नीना ने अकेले बेटी मसाबा को पाल पोसकर बड़ा किया है.