22 OCT 2024
Credit: Instagram
नीना गुप्ता अपने काम से हटकर रिलेशनशिप्स को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं. एक्ट्रेस प्यार में जलील भी हो चुकी हैं.
इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया और बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में वो कैफे में काम करती थीं, तब उनका बॉयफ्रेंड उन्हीं से पैसे लेता था.
नीना ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कहा- मैंने हमेशा लोगों को पैसे उधार दिए हैं, लेकिन कभी उधार नहीं लिया. जब भी मैं पैसे उधार देती हूं, तो मैं इसे वापस पाने के इरादे से नहीं करती.
अगर आप उनसे पैसे वापस पाने का इंतजार करते हैं, तो इसका कोई मतलब नहीं बनता, क्योंकि इससे रिश्ते खराब होते हैं.
उन्होंने आगे कहा- जब मैं अपने एक्स-बॉयफ्रेंड के साथ दिल्ली से मुंबई आई, तो हम दोनों के पास काम नहीं था, इसलिए मैंने पृथ्वी कैफे में काम करना शुरू कर दिया.
मैं शाम को भर्ता बनाती थी और मालिक मुझे मुफ्त में खाना देता था. इंटरवल में, मैं आयरिश कॉफी बनाती थी. हम बस वहां बैठकर इंतजार करते थे कि कोई डायरेक्टर या प्रोड्यूसर हमें देखेगा.
एक दिन मेरा बॉयफ्रेंड जो शायद वो नशे में था और उसने पूछा कि क्या मैं दिल्ली से सिर्फ वेट्रेस बनने के लिए आई हूं. उसने मेरा मजाक उड़ाया.
जबकि मैं उसकी सिगरेट के पैसे देती थी. वो मेरी मेहनत पर सवाल उठा रहा था, लेकिन मुझसे पैसे उधार लेने के बारे में उसे कोई चिंता नहीं थी. भगवान का शुक्र है कि मैंने उससे शादी नहीं की.
नीना गुप्ता ने वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स को डेट किया था, उनसे उन्हें बेटी मसाबा है. इसके बाद एक्ट्रेस ने विवेक मेहरा से शादी की.