LA की आग में खाक हुआ ननद का घर, मसाबा ने मांगी मदद, बोलीं- 16 साल की बच्ची...

12 JAN 2024

Credit: Instagram

लॉस एंजेलिस बुरी तरह जल रहा है, कई सेलिब्रिटीज के घर जल चुके हैं तो वहीं कईयों को वहां से भागकर अपनी जान बचानी पड़ी है.

मसाबा ने मांगी मदद

इस बीच डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने बताया कि उनकी ननद (पति सत्यदीप मिश्रा की बहन) का घर भी इस आग में जलकर खाक हो गया है. 

हालांकि परिवार सुरक्षित है, लेकिन उनके पास रहने के लिए घर नहीं है, ननद की बेटी ने एक फंड रेजर शुरू किया है जिससे वो अपना नया घर बना सकें.

मसाबा ने पोस्ट शेयर कर लिखा- मेरी ननद और उनके परिवार ने पैसिफिक पैलिसेड्स में लगी आग में अपना घर खो दिया है. कई अन्य परिवारों की तरह. 

हालांकि वो सेफ हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों में बहुत तबाही हुई है, और मेरी 16 साल की भतीजी ने अपनी लाइफ को फिर से बनाने में मदद करने के लिए एक फंड रेजर अभियान शुरू किया है. 

अगर आप दान करने के काबिल हैं, तो ये बहुत मददगार होगा. यदि आप नहीं कर सकते हैं- तो प्रार्थना भी बहुत मददगार हो सकती है.

वहीं पति सत्यदीप ने भी बहन के घर की फोटो शेयर कर लिखा कि आग लगने के बाद जो कुछ बचा है, वो ये है.

सोच से परे है... रातों-रात अपना घर और सामान खोना. मेरी बहन का घर उन कई घरों में से एक था जो एलए में पैलिसेड्स की आग में जलकर खाक हो गए.

बता दें, लॉस एंजेलिस में कई सेलिब्रिटीज का घर हुआ करता था, हालांकि वक्त रहते सभी को इसे खाली कर सुरक्षित जगह पर जाना पड़ा.