29 June 2024
Credit: Masaba Gupta
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता प्रेग्नेंट हैं. कुछ ही महीनों में मसाबा बेबी का स्वागत करेंगी. साल 2023 जनवरी में मसाबा ने सत्यदीप मिश्रा संग दूसरी शादी की थी.
मसाबा, अपने प्रेग्नेंसी पीरियड में कुछ दिक्कतों का सामना कर रही हैं. हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट में मसाबा ने इसके बारे में बताया.
मसाबा ने लिखा- मुझे प्रेग्नेंसी के दौरान पूरी बॉडी में मुहांसे हो रहे हैं. ये शायद हॉर्मोन्स के बदलने के कारण से हो सकते हैं. ये मुहांसे मेरी बॉडी पर निशान भी छोड़ रहे हैं.
"निशान भले ही ये छोड़ रहे हों, लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि मैं अपने इस पीरियड को एन्जॉय कर रही हूं और इन मार्क्स को भी."
"शुरुआत में तो इन मार्क्स ने मुझे परेशान भी किया, लेकिन अब फर्क नहीं पड़ता. मैंने इनका नाम बेबी किसेस रखा है. ये मुझे बार-बार याद दिला रहे हैं कि मेरे अंदर एक नया क्रिएशन हो रहा है."
"अगर आप लोग भी प्रेग्नेंसी के दौरान ऐसी किसी समस्या से जूझ रहे हैं तो फिक्र न करें, हॉर्मोन्स के कारण ये हो रहा होगा. आप इस समस्या से अकेले नहीं जूझ रहे हैं."
बता दें कि इसी साल अप्रैल के महीने में मसाबा ने प्रेग्नेंसी की न्यूज ब्रेक की थी. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक फोटो शेयर की थी, जिससे पता लगा था कि वो प्रेग्नेंट हैं.