नीना गुप्ता इन दिनों फ्रांस में पति संग छुट्टियां मना रही हैं. एक्ट्रेस ने वीडियो पोस्ट कर इसकी झलकियां दिखाई.
नीना का विदेश में वेकेशन
नीना इस दौरान ग्रीन-व्हाइट प्रिंट शॉर्ट ड्रेस पहना था, जिसमें बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इसके साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग सिल्वर एक्सेसरीज कैरी की थी.
फैंस उनके जलवों के कायल हो गए. नीना ने वीडियो पोस्ट कर लिखा- मोगिन्स, फ्रांस में मौजा ही मौजा.
नीना की पोस्ट की इस वीडियो को पति विवेक मेहरा ने शूट किया है, जहां वो फिरंगी धुनों पर थिरकती दिखाई दीं.
मजेदार ये रहा कि जब विनोद नीना की तरफ कैमरा करते हैं, तो वो थोड़ा डांस करके दिखाती हैं, लेकिन फिर मुंह बनाकर हटाने को कहती हैं.
नीना और विनोद क्रूज पर काफी मस्ती करते दिखे. दोनों के साथ खुश रहने और मौज-मस्ती करने का ये अंदाज फैंस को पसंद आ रहा है.
कमेंट कर यूजर ने कहा- कि ये कपल मेरा फेवरेट है, इस उम्र में भी जिंदगी को खुलकर जीना किसे कहते हैं, कोई इनसे सीखे.
वहीं कई यूजर्स नीना की खूबसूरती पर मर मिटे. एक ने लिखा- मैम आप इतनी ग्रेसफुल और खूबसूरत कैसे हो. आपने ये ज्वेलरी कहां से ली?
वर्कफ्रंट की बात करें तो, नीना हाल ही में लस्ट स्टोरीज 2 में नजर आई थीं. वहीं पाइपलाइन में 'मेट्रो इन दिनों' भी है.