16 SEPT
Credit: Instagram
नीना गुप्ता की बेटी मसाबा मां बनने वाली हैं. पहले बच्चे को लेकर वो सुपर एक्साइटेड हैं. होने वाले बेबी का खास ख्याल भी रख रही हैं.
मसाबा ने Faye D’Souza को दिए इंटरव्यू में कहा उन्हें कई लोगों ने बच्चे का स्किन टोन अच्छा करने के लिए रसगुल्ला खाने और दूध पीने की सलाह दी है.
मसाबा के मुताबिक, इन बातों से मालूम पड़ता है कि प्रेग्नेंट लेडीज को कितनी असंवेदनशीलता भरे कमेंट्स से गुजरना पड़ता है.
वो कहती हैं- मेरे साथ ये वाकया कल ही हुआ. किसी ने मुझे कहा- आपको हर दिन एक रसगुल्ला खाना चाहिए क्योंकि इससे बच्चे का स्किन टोन आपके मुबाकले लाइट होगा.
उससे 15 दिन पहले, मेरी मसाज वाली ने मुझे कहा, आप न दूध लिया करो. सांवला नहीं होना चाहिए.
उसने ये बात इतनी मासूमियत के साथ कही कि आपके पास कुछ बोलने को नहीं बचता. मैं क्या ही कर सकती हूं? क्या मालिश वाली को पंच करूं, नहीं ना.
मसाबा के मुताबिक, लोगों को अपने बच्चों को फेस चैलेंज को लेकर स्ट्रॉन्गली बताना चाहिए. जब कोई किसी को काला कहता है तो उन्हें ये अजीब लगता है.
मसाबा का कहना है कई पढ़े लिखे लोग भी फेस शेम करते हैं. ये देख उन्हें दुख होता है. 2024 में भी कई चीजें, सोच नहीं बदली है.