फिल्मों में किए घटिया रोल, रिलीज न होने की दुआ मांगती थी एक्ट्रेस, बोली- पेरेंट्स के...

23 अक्टूबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

नीना गुप्ता फिल्म इंडस्ट्री की सीनियर एक्ट्रेस हैं. परिवार की मर्जी के खिलाफ नीना फिल्मी दुनिया में आई थीं. अब उन्होंने अपने करियर पर बात की है.

नीना गुप्ता ने कही ये बात

सिद्धार्थ कन्न संग बातचीत में नीना गुप्ता ने कहा कि करियर की शुरुआत में उन्हें कई घटिया रोल्स मिलते थे, जिन्हें वो अपना पेट पालने के लिए कर रही थीं. साथ ही वो दुआ करती थीं कि उनकी फिल्में रिलीज न हों.

बातचीत के दौरान नीना गुप्ता से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी ऐसे रोल किए हैं, जिन्हें करने के लिए उनका मन नहीं मान रहा था? इसपर एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने सालों तक ये किया है.'

'जब मैं यहां फिल्में करने आई थी तो हम डायरेक्टर से मिल भी नहीं सकते थे. मैं बहुत ही बेकार, बेवकूफ, घटिया किस्म के रोल करती थी, जैसे कामवाली का.'

'लेकिन मेरे पास इसका कोई उपाय नहीं था. मैं अपने पेरेंट्स की मर्जी के खिलाफ यहां आई थी तो मैं उनसे पैसे नहीं लेना चाहती थी.'

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैंने इतने खराब रोल्स किए हैं कि मैं कभी-कभी भगवान से दुआ करती थी कि रिलीज न हो ये पिक्चर, क्योंकि वो इतने खराब होते थे. मेरे आदर्श ये थे कि मैं तंग रहूंगी लेकिन पैसा नहीं मांगूंगी.'

नीना गुप्ता को हाल ही में अपनी फिल्म 'ऊंचाई' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी नई सीरीज '1000 बेबीज' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं.