14 OCT
Credit: Instagram
11 अक्टूबर को मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा के घर किलकारी गूंजी. उनके घर बेटी ने जन्म लिया.
नानी बनकर नीना गुप्ता की खुशी का ठिकाना नहीं है. एक्ट्रेस ने नातिन की पहली फोटो इंस्टा पर दिखाई है.
नीना तस्वीर में न्यूलीबॉर्न बेबी पर प्यार लुटा रही हैं. उन्होंने बेबी को गोद में पकड़ा हुआ है.
नीना अपनी नातिन पर दिल खोलकर प्यार लुटाती दिखीं. नानी बनने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलकी.
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- मेरी बेटी की बेटी- रब राखा. फैंस और सेलेब्स ने नीना को नानी बनने की बधाई दी है.
तस्वीर में नीना ने अपनी नातिन का चेहरा नहीं दिखाया है. नातिन को सीने से लगाए उनकी तस्वीर दिल छू लेती है.
फैंस को इंतजार है कब मसाबा अपनी बेटी का फेस रिवील करेंगी. ये उनका पहला बच्चा है. मां बनकर वो खुश हैं.
मसाबा और सत्यदीप की शादी 27 जनवरी 2023 को हुई थी. दोनों ने इंटीमेट वेडिंग की थी.
ये दोनों की सेकंड वेडिंग है. मसाबा की पहली शादी मधु मंटेना संग 2015 में हुई थी. 2019 में दोनों अलग हुए थे.