22 मई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
नीना गुप्ता को उनके नाम के साथ-साथ काम के लिए भी जाना जाता है. अपने समय के मशहूर कलाकारों में से एक, नीना जल्द 'पंचायत 3' में नजर आने वाली हैं.
'पंचायत 3' में नीना अपने किरदार मंजू देवी में एक बार फिर नजर आएंगी. अपने नए इंटरव्यू में नीना ने बताया कि कैसे चिलचिलाती गर्मी में शूटिंग करने पर उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा था.
एक्ट्रेस ने बताया कि सीरीज के एक्टर्स के शेड्यूल अलग होने के चलते उन्हें गर्मियों में शूटिंग करनी पड़ी. ऐसे में एक दिन जबरदस्त गर्मी में शूटिंग करने की वजह उन्होंने शिकायत करना शुरू कर दिया था.
मिर्ची प्लस संग इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने कहा, 'जब मैं काम कर रही होती हूं सबसे ज्यादा खुश होती हूं. अगर काम अच्छा है तो मुझे उस समय रेत, 47 डिग्री गर्मी की फिक्र नहीं होती.'
'जब हमने पंचायत सीजन 3 की शूटिंग की, तो लोगों की डेट की प्रॉब्लम के चलते हमें इसे गर्मियों में शूट करना पड़ा था. हम सब अपने चेहरे और गले पर गीला कपड़ा रखा करते थे.'
उन्होंने आगे कहा, 'कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके पास कितने छाते हैं. जब आप शॉट के लिए तैयार हो रहे होते हैं, तो साउंड और एक्शन के बाद भी शॉट तैयार होने में कुछ समय लगता है.'
नीना ने एक सीन के बारे में बताते हुए कहा, 'एक शॉट में मैं तेज धूप में खड़ी थी. और डायरेक्टर ने साउंड, एक्शन कह दिया. इसके बाद छाते हटा दिए गए.'
'लेकिन शॉट शुरू होने में थोड़ा समय लगा गया, मैं धूप में जल रही थी. मैंने खुद से शिकायत कर रही थी. मैंने कहा- 'ये क्या है?''
नीना ने आगे कहा कि उन्हें जल्द ही ये समझ में आ गया कि बचना कोई हल नहीं होता है. उन्हें सीन करना ही होगा. 'पंचायत' सीजन 3, 28 मई को रिलीज होगा.