8 OCT 2024
Credit: Instagram
नीना गुप्ता अपनी बेबाक और बिंदास लाइफ चॉइस और बोल के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने उस जमाने में बेटी मसाबा को अकेले जन्म दिया और पाला जब इसे टैबू माना जाता था.
नीना ने शी द पीपल को बताया कि भले ही उन्होंने बिना शादी किए मसाबा को जन्म दिया था, लेकिन परवरिश अकेले नहीं की. उनके पिता ने खूब साथ दिया था.
पिता ने बगैर समाज की परवाह किए, अपना सबकुछ छोड़कर उनकी और बेटी की देखभाल में जिदंगी बिता दी.
नीना बोलीं- मैं कभी सिंगल मदर नहीं रही, मैंने शायद महज दो साल के लिए सिंगल पैरेंटिंग की होगी, फिर मेरे पिता आ गए.
उन्होंने अपना सब कुछ छोड़ दिया था. वो आए और मेरे साथ रहे. उन्होंने मेरे घर, मेरा और मेरी बेटी सबका ध्यान रखा.
वो मेरे बेस्ट मैन थे. वो मेरी जिंदगी के वो आदमी थे जिन्होंने सब संभाला. इसलिए मैं कहती हूं भगवान कुछ लेते हैं कुछ दे भी देते हैं.
नीना वेस्ट इंडीज के फेमस क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स संग रिलेशन में थीं. विवियन पहले से ही शादीशुदा थे. बावजूद इसके उन्होंने बेटी को जन्म दिया.
नीना ने 2008 में दिल्ली बेस्ड चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से अमेरिका में सिम्पल मैरिज की थी. शादी में फेमस डिजाइनर बेटी मसाबा भी मौजूद थीं.
बता दें, नीना को हाल ही में तीसरी बार नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. उन्हें ऊंचाई फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है.