10 June 2024
Credit: Instagram
पंजाबी सुपरस्टार्स दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की फिल्म 'जट एंड जूलियट 3' सिनेमाघरों में आने वाली है. ये 28 जून को रिलीज होगी.
सिल्वर स्क्रीन पर फतेह और पूजा की क्यूट केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. दोनों एक्टर्स फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं.
नीरू और दिलजीत का एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इसे देख आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी.
नीरू ने सीरीज 'हीरामंडी' के फेमस डायलॉग 'एक बार देख लीजिए' पर वीडियो बनाया है. उन्होंने मजाक में एक्टर से उनकी प्रॉपर्टी मांगी.
नीरू कहती हैं- एक बार देख लीजिए, 5-10 लाख दे दीजिए... दीवाना तो हम खुद बन जाएंगे, आप बस अपना प्रॉपर्टी मेरे नाम कर दीजिए.
नीरू की ये डिमांड सुन दिलजीत चौंक जाते हैं. वो प्लेट से सेब उठा रहे थे, लेकिन प्रॉपर्टी मांगने की बात सुन सेब वहीं रख देते हैं.
फिल्म की तरह इस वीडियो में भी नीरू और दिलजीत की दमदार केमिस्ट्री दिखी है. फैंस ने कमेंट में लाफिंग इमोजी बनाए हैं.
एक यूजर ने लिखा- ये दोनों आपस में कितने अच्छे लगते हैं. किसी ने लिखा- नीरू आलमजेब से बेहतर हैं. शख्स ने लिखा- सो क्यूट.