25 JAN 2025
Credit Instagram
रणबीर कपूर की बहन और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी की शादी को 19 साल हो गए हैं. रिद्धिमा ने साल 2006 में बिजनेसमैन भरत साहनी संग सात फेरे लेकर जन्मों जन्म तक साथ रहने की कसमें खाई थीं.
19वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर रिद्धिमा कपूर ने अपनी शादी की अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.
19 साल पुराने वेडिंग फोटोज में रिद्धिमा कपूर लाल सुर्ख जोड़े में दुल्हन बनीं नजर आ रही हैं. उन्होंने हैवी जूलरी, मांग टीका, चूड़ियां पहनकर अपना वेडिंग लुक कंप्लीट किया.
रिद्धिमा की शादी की तस्वीर में उनके पिता और दिग्गज दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर भी सिर पर पगड़ी बांधे और गले में फूलों का माला पहने दिखाई दे रहे हैं.
लेकिन हर किसी का ध्यान अमिताभ और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने खींच लिया. रिद्धिमा की वेडिंग फोटो में श्वेता बच्चन भी दूल्हा-दुल्हन के पीछे मंडप पर बैठी नजर आ रही हैं.
ब्लू साड़ी में श्वेता काफी खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स को साड़ी के साथ टीमअप किया. माथे पर बिंदी और लाइट मेकअप में श्वेता काफी स्टनिंग लगीं.
शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए रिद्धिमा ने कैप्शन में लिखा- 19 साल...अभी भी हमारी लव स्टोरी जारी है...मेरे हमेशा साथ रहने वाले पार्टनर को हैप्पी एनिवर्सरी.
रिद्धिमा कपूर की वेडिंग फोटो पर फैंस और सेलेब्स उन्हें भर-भरकर प्यार दे रहे हैं और शादी की सालगिरह पर बधाई दे रहे हैं. सोनी राजदान, महीप कपूर, भावना पांडे समेत कई सितारों ने रिद्धिमा को विश किया है.
भरत साहनी ने भी रिद्धिमा संग कई सारी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करके उन्हें एनिवर्सरी विश की है.
भरत ने कैप्शन में लिखा- मेरे साथ एक और साल जीने के लिए बधाई. आप सुपरहीरो हैं और आपकी पसंद भी बहुत अच्छी है. मैं आपसे इतना प्यार करता हूं जितना आप सोच भी नहीं सकतीं.
बता दें कि रिद्धिमा कपूर ने 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' से एक्टिंग डेब्यू किया है. उन्हें इस शो में काफी पसंद भी किया गया.