17 DEC 2024
Credit: Instagram
कपूर खानदान ने राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर एक ग्रैंड फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया था. इस जश्न में कपूर परिवार के सभी लोग शामिल हुए.
जश्न से कपूर परिवार के कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए, लेकिन अब नीतू कपूर और आलिया भट्ट का एक वीडियो खास वजह से चर्चा में है.
Credit: Credit name
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि इवेंट में नीतू कपूर और रिद्धिमा के आने पर रणबीर आलिया से उन्हें साथ में अंदर लाने को कहते हैं.
Credit: Credit name
आलिया भी एक आदर्श बहू की तरह अपनी सास और ननद को रिसीव करने जाती दिखीं. आलिया मां-मां कहते हुए सास नीतू और ननद रिद्धिमा को आवाज देकर बुलाती नजर आईं.
Credit: Credit name
आलिया सास का हाथ थामने के लिए अपना हाथ भी आगे बढ़ाती दिखाई दीं, लेकिन नीतू आलिया से बिना कुछ बोले और उनकी तरफ देखे बिना ही आगे बढ़ गईं.
Credit: Credit name
वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो देखने के बाद लोगों का मानना है कि नीतू कपूर ने बहू आलिया को इग्नोर किया है.
Credit: Credit name
वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा- फैमिली फंक्शन में सास का बहू को तेवर दिखाना परमानेंट हो चुका है. दूसरे ने लिखा-सास हर जगह एक जैसी होती है.
Credit: Credit name
वहीं, कईयों का कहना है कि नीतू कपूर ने जानबूझकर बहू आलिया को इनग्नोर किया है. हालांकि, सच क्या है ये कहना मुश्किल है.
Credit: Credit name