मंदिर में जीनत अमान ने मांगी माफी, नीतू ने सुनाया किस्सा, हैरान रह गए करण

8 जनवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण 8' में बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान और नीतू कपूर शिरकत करने वाली हैं. इस शो में दोनों काफी मजेदार किस्से सुनाती नजर आएंगी.

जीनत ने मांगी माफी

शो के प्रोमो में नीतू कपूर को जीनत की एक्टिंग करते देखा जा सकता है. नीतू कहती हैं कि जीनत एक बार मंदिर गई थीं और उन्होंने वहां माफी मांगी थी.

नीतू ने बताया कि मंदिर जाकर जीनत अपनी शर्ट के बटन लगा रही थीं और कह रही थीं 'भगवान मुझे माफ कर देना हमारे यहां मंदिर जाने का सिस्टम नहीं है.'

ये सुनकर जीनत और करण जौहर हंसने लगे. इसके अलावा नीतू ने बताया कि उन्हें अपने चाचा ससुर शशि कपूर पर क्रश हुआ करता था. ये सुनकर करण हैरान रह गए.

करण जौहर ने जीनत अमान से पूछा कि उन्हें किसी ने एक बॉक्स भेजा था, जिसमें लिखा था अब फैसला तुम्हारे हाथ में है. वो कौन शख्स था. जीनत ने बताया कि वो शख्स कपूर परिवार का था.

जीनत अमान और नीतू कपूर ने साथ में कई फिल्मों में काम किया था. इसमें 'यादों की बारात', 'धरम वीर', 'हीरा लाल पन्ना लाल' संग अन्य शामिल हैं.

देखना मजेदार होगा कि दोनों एक्ट्रेस होस्ट करण जौहर के सामने और किन किस्से कहानियों का खुलासा करती हैं.