22 Nov 2024
Credit: Neha Bhasin
पंजाबी सिंगर नेहा भसीन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है, जिसे पढ़ने के बाद हर कोई शॉक्ड रह गया है. दरअसल, पिछले कुछ समय से नेहा अपने बढ़े वजन को लेकर चर्चा में थीं.
नेहा ने इस पोस्ट के जरिए फैन्स को बताया है कि वो आखिर किस मुश्किल घड़ी से पर्सनल लाइफ में गुजर रही हैं. नेहा ने बताया कि उन्हें लोग कितनी बुरी तरह ट्रोल करते हैं.
बॉडीशेम करने के साथ उन्हें खरी-खोटी चीजें बोलते हैं. नेहा खुद को रोज पुश करती हैं और वर्कआउट के जरिए वजन कम भी करने की कोशिश में जुटी हैं, लेकिन वो नहीं कर पा रही हैं.
नेहा ने लिखा- मुझे टीनेज से प्री मैंस्ट्रूअल डिस्फॉरिक डिसऑर्डर है. साल 2022 में मुझे पता लगा कि मेरी बॉडी में प्रोजेस्टेरॉन हॉर्मल की कमी है. महीने के 15 दिन मैं बिस्तर से उठ नहीं पाती हूं, जी नहीं पाती हूं.
"कई साल हेल्प लेने की कोशिश के बावजूद इस बीमारी ने मेरी जिंदगी ले ली है. मैं खुद को खो रही हूं. साल 2022 से मैं दवाओं पर हूं. 20 साल मैं बिना दवाई के ठीक होने की कोशिश कर रही थी, लेकिन नहीं कर पाई."
"साल 2024 में मेरी म्यूजिक से मन उठ गया. दोस्त और जिंदगी तक मैंने खो दी. मैंने थेरेपिस्ट बदली, योग किया. काम करना बंद कर दिया, लेकिन इस बीमारी ने मेरा पीछा नहीं छोड़ा."
"10 किलो वजन बढ़ा. एंटी डिप्रेसेंट दवाओं ने जो और बढ़ाया. मुझे लोगों ने खूब बॉडीशेम किया. जिम में बैठकर मैं रोती थी. दिन के 10 घंटे मैं अंधेरे में अकेली बैठी रहती थी. लेकिन अब मैं इससे बाहर निकलने की कोशिश कर रही हूं."