4 DEC 2024
Credit: Instagram
सिंगर नेहा भसीन का रैपर्स पर गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाई करने वाले लिरिक्स के खिलाफ आवाज उठाई है.
नेहा ने लिखा- मेरे पास कोई पिंजरा नहीं है जिसे मैं खोलना चाहती हूं. मैं दूध मलाई नहीं हूं और मैं बंता की बोतल तो बिल्कुल भी नहीं हूं. अब बड़े हो जाओ.
मैं इन एवरेज रैपर्स और सिंगर बनने की चाहत रखने वालों से तंग आ चुकी हूं जो अपने गानों में महिलाओं के खिलाफ अजीब बातें लिखते हैं.
और अजीब बात ये है कि हर आदमी और महिला इस बात सहमति रखते हैं. क्या भारत में जेंडर को लेकर हो रहे पाखंड की कोई लिमिट है?
नेहा ने आगे कहा- लड़का करे तो भाई, डूड. लड़की करे तो कैरेक्टर ढीला. ये कहां की बात हुई. समाज महिलाओं को छोटे कपड़े पहनकर संस्कृति को खराब करने का जिम्मेदार मानता है.
या फिर सिर्फ शॉर्ट्स पहनना ही भारतीय संस्कृति को नष्ट करने जैसा रहा है, जबकि आप अपने बच्चों को पूरी तरह से अपमानजनक गानों पर रील बनाने के लिए कहते हैं क्योंकि ये ट्रेंडिंग है. मतलब कुछ भी.
नेहा की इन बातों से जहां कुछ लोग सहमति जता रहे हैं वहीं कुछ उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं और उन्हें भी इसका जिम्मेदार बता रहे हैं.
यूजर्स ने लिखा- कई महिला रैपर्स को भी हमने अपने रैप में मर्दों को गाली देते देखा है. उसे आप क्या कहेंगे, शायद रैप कल्चर ही ऐसा हो गया है. इसमें मर्द-औरत की बात ही नहीं.
वहीं नेहा के ओपिनियन को सपोर्ट करते हुए कुछ ने लिखा- फाइनली किसी ने तो आवाज उठाई. माना हिप हॉप की कोई लिमिट नहीं लेकिन अश्लीलता नहीं होनी चाहिए.