29 Nov 2024
Credit: Neha Dhupia
ब्यूटी क्वीन और एक्ट्रेस नेहा धूपिया के 2 बच्चे हैं. शादीशुदा लाइफ में भी ये खुश हैं. पिछले कुछ समय से नेहा पर्दे से दूर नजर आ रही हैं.
हालांकि, नेहा के कुछ वर्क कमिटमेंट्स हैं, साथ ही शूटिंग में बिजी रहती हैं. जिसके चलते कई बार नेहा घर से दूर होती हैं. पर बच्चों की देखभाल पति अंगद बेदी करते हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में नेहा ने बताया कि किस तरह वो एक्टिंग में लौटने की उम्मीद खो चुकी थीं, लेकिन पति के सपोर्ट से वो अपने पैशन को फॉलो कर पाई हैं.
नेहा ने कहा- खुश को खुशनसीब मानती हूं कि अंगद मेरा पार्टनर है. वो मेरा एंकर, चीयरलीडर और स्ट्रेन्थ है. खासकर उस समय जब मैं घर से दूर होती हूं.
"मरदहुड और लाइफ को बैलेंस करके रखना अच्छा है, लेकिन ये तभी मुमकिन होता है, जब आपके पार्टनर का आपको सपोर्ट मिले."
"मैं काम के सिलसिले में जब घर से बाहर जाती हूं तो अंगद ही बच्चों को सम्भालता है. घर और बच्चों के साथ बाकी की चीजों को भी मैनेज करता है."
"बच्चों को घर छोड़कर जाना अच्छा तो नहीं लगता, लेकिन मन में ये आता है कि अंगद उनके साथ है. अंगद जिम्मेदारी के साथ प्यार और डेडिकेशन दिखाता है. बच्चों के साथ खूबसूरत मैमोरीज बनाता है."