पति को खुश कर पछताई एक्ट्रेस, उड़ी नींद, आधी रात में उठकर बोलीं- बर्दाश्त नहीं...

13 FEB 2024

Credit: Instagram

नेहा धूपिया और अंगद बेदी की केमिस्ट्री के फैंस दीवाने हैं. दोनों अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से सोशल मीडिया पर एंटरटेन करते हैं.

क्यों परेशान हुईं नेहा?

वेलेंटाइन वीक में पति पत्नी एक दूसरे को जमकर टीज कर रहे हैं. एक मैट्रेस की वजह दोनों के बीच ठनी पड़ी है.

सबसे पहले अंगद ने आधी रात को सोती नेहा का वीडियो शेयर किया. उन्होंने अपना दुख बताते हुए कहा कि उन्हें सॉफ्ट मैट्रेस में नींद नहीं आती.

अंगद ने पत्नी से वेलेंटाइन डे के मौके पर हार्ड मैट्रेस देने की मांग की. पति की इस फरमाइश को नेहा ने पूरा किया और उन्हें हार्ड मैट्रेस दिया.

लेकिन जबसे उनके बेड पर हार्ड मैट्रेस आई है नेहा की नींद उड़ गई है. वो परेशान हैं और सो नहीं पा रही हैं.

नेहा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अंगद आराम से सो रहे हैं. वहीं नेहा बैठी हैं. वो कहती हैं- मैने मैट्रेस बदल लिया लेकिन अब मेरी नींद उड़ गई.

मैं इस मैट्रेस में 5 मिनट से ज्यादा नहीं सो सकती. मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती हूं. मुझे समझ नहीं आ रहा मैं क्या करूं.

नेहा और अंगद के वीडियोज पर फैंस के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं. यूजर्स उन्हें मेड फॉर ईच अदर कपल बता रहे हैं.